संवादाता मोहम्मद फरूक
लखनऊ कुम्भ मेले को देखते हुए जी आर पी एफ पुलिस टीम जब एक चेकिंग अभियान में थी तभी एक विशेष सूचना पर एक महिला टी टी जिसका नाम काजल सरोज कों टिकट चेकिंग करतें देखा पुलिस कों देखते ही आगे निकालने की कोशिश किया पुलिस को शक के आधार पर रोका और उसका आई कार्ड मागा आई कार्ड चेक करनें पर आई कार्ड नक़ली निकला कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज रहीं हैं अभियुक्ता का नाम काजल सरोज है
Post a Comment