नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं लेकिन सीएम कौन बनेगा यह अब तक तय नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे पर थे इस वजह से सीएम के नाम की घोषणा होने में देरी हुई।
उम्मीद जताई जा रही है कि 16 फरवरी तक बीजेपी नए सीएम के नाम का ऐलान कर दे। बताया जा रहा है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को सीएम नहीं बनाएगी, बल्कि बीजेपी आलाकमान को कोई और व्यक्ति बतौर सीएम पसंद हैं।
ये बनेगा दिल्ली का सीएम
रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता भाजपा के नए सीएम बन सकते हैं। अनुभवी विजेंद्र गुप्ता की दिल्ली की राजनीति पर अच्छी पकड़ है। उन्होंने तीसरी बार चुनाव जीता है तो भाजपा सीएम के रेस में शामिल हो गए हैं। गुप्ता दिल्ली विधासभा में नेता विपक्ष के तौर पर आम आदमी पार्टी के नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। तीन बार नगर निगम पार्षद रह चुके हैं तो दिल्ली के मसलों से भी भलीभांति परिचित हैं। 2015 में जब आम आदमी पार्टी की लहर में भाजपा के सिर्फ 3 विधायक जीते, उसमें विजेंद्र भी शामिल थे। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं और भाजपा में बड़ा वैश्य चेहरा हैं। ऐसे में मोदी-शाह उनके ऊपर दांव खेल सकते हैं।
9 विधायकों का चुना गया नाम
भाजपा सूत्रों के मुताबिक नए सीएम 19 या 20 फरवरी को शपथ ले सकते हैं। कल हुई बैठक में 48 विधायकों में से 9 नाम चुने लगे हैं। इन्हीं 9 में से मुख्यमंत्री और मंत्री बनाए जाएंगे। बता दें कि 8 फरवरी को आये दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की। आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली जबकि पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला।
Post a Comment