आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग घायल



संवादाता मोहम्मद सकिब

उत्तर प्रदेश मथुरा  स्थित गांव सुरीर जाते समय आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया पथराव में पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव करने वाले भाग खड़े हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को गांव सुरीर में अनुसूचित जाति के लोगों से मिलने के लिए जा रहे थे वह सुरीर गांव पहुंचते इससे पहले ही परसोती गढ़ी में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया इसकी सूचना चंद्रशेखर का इंतजार कर रहे आंबेडकर पार्क में उनके समर्थकों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस और समर्थक उन्हें लेकर आंबेडकर पार्क पहुंचे यहां उन्हों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और बाबा साहब की खंडित मूर्ति को बदलने की मांग की इसके बाद लौटते समय भी उनके काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया पथराव में काफिले में शामिल नीरज नामक कार्यकर्ता घायल हो गया इसके अलावा पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए है पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम प्रकाश ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण काफिले पर पथराव हुआ है पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए कोई व्यापक व्यवस्था नहीं की सुरीर जाते समय जब पथराव हुआ तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद भी लौटते समय पुन पथराव होना पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post