संवादाता मोहम्मद सकिब
लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दिनांक 13/2/2025 कों वादनी ने एक मुकदमा दर्ज हुआ कि किसी ने मेरा नहाते समय विडियो बना लिया और अब मुझे फोन करके धमनी दे रहा और कह रहा मुझे 06 लाख रुपए दे दो नही तो यह विडियो वायरल कर दूंगा या जान से मार दूंगा सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने एक टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दिया तभी पुलिस के खास मुखबिर की सूचना पर पूर्व ड्राईवर सुधीर कश्यप कों किया गिरफ्तार और कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया बरामदगी एक अदत कैमरा,एक वाई फाई डिवाइस,एक अदत डोंगल टाटा फोटोन प्लस,एक अदद मोबाइल,दो सिम,दो चार्जर बरामद किया
Post a Comment