संवाददाता नीतीश कुमार
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत दो दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहे थे, लेकिन उनका प्लान कामयाब न हो सका,
दरअसल, परिवारवालों को बिना बताए बैंकॉक जा रहे ऋषिराज के पिता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया कि उनका बेटे को किडनैप कर कहीं ले जाया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक कुछ मंच मंच के बाद दोस्तों संग बैंकाक कि यात्रा पर निकले थे शहाबजादे पर क्या था वालिद ने लगाया दिमाग और कर दी शिकायत लिहाजा विमान चालक को मध्य रास्ते करनी पड़ी वापसी यह रसूखदार होने का है फायदा I
Post a Comment