संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर _ सदर सीरत कमेटी राशिद खान साहब के आवास कोतवाली मछलीशहर में पहुंचकर युवा बिज़नेस मैन ख़ुबैब अंसारी ऑनर ब्लू चेरी मारिया बैग मुंबई ने
राशिद खान को शाल (अंगवस्त्र)पहनाकर स्वागत करते हुए सम्मानित किया । साथ में उपस्थित लोगों ने भी राशिद खान को हदिया पेश कर माला पहनाकर मुबारकबाद दिया। बताते चलें राशिद खान समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हमेशा हिस्सा लेते रहते है। वहीं उन्होंने नगर में स्कूल के माध्यम से बच्चों को शिक्षित भी कर रहे हैं और हमेशा अपने पद का बखूबी से निर्वहन किया है। अभी चंद दिनों पहले उन्हें सीरत कमेटी का सदर बनाया गया है सदर बनने के बाद से लगातार कस्बे के लोग राशिद खान के आवास पर पहुंचकर मुबारक बाद दे रहे हैं इसी क्रम में ख़ुबैब अंसारी ने अपने साथियों संग पहुंचकर मुबारकबाद देते हुए सम्मानित किया इस मौके पर ज़ुबैर सभासद,समीर हाशमी,फैजुल इस्लाम, आदि लोग मौजूद रहे !
Post a Comment