संवाददाता जावेद शेख
मुंबई: मोहम्मद अली रोड पर सूफियान परफ्यूम शॉप, एलीट फायर वर्क के बगल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। आग लगने की सूचना मिलने पर paydhonie पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण देशमुख, paydhonie डिवीजन के एसीपी विजय डोलस अपनी पूरी टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंचे। दूसरी तरफ अग्निशमन दल का अमला भी मौके वारदात पर पहुंच कर आग को कंट्रोल कर लिया है। इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
Post a Comment