संवाददाता प्रभाकर यादव
अयोध्या माघ माह की पूर्णिमा के पश्चात प्रयागराज से श्रद्धालुओं का सैलाब पहुंचा अयोध्या,रामनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नया घाट से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक लगी है लंबी कतार, सड़क पर बैरिकेडिंग कर दोनों तरफ से श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है दर्शन,दूसरे मार्ग से दी जा रही है निकासी, शहर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ शहर की गालियां भी श्रद्धालुओं से पटी, लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं लगातार अयोध्या,श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अयोध्या धाम में किया गया है नो व्हीकल जोन घोषित, अधिकारी सुबह से है तैनात, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढी और राम जन्म भूमि पर कर रहे हैं दर्शन, कई किलोमीटर लंबी लगी है कतार।
Post a Comment