संवाददाता आमिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र में
आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवगांव कोतवाली अंतर्गत नारायणपुर नेवादा गांव के पास मंगलवार को रात करीब आठ बजे ट्रैक्टर और बस की टक्कर होने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई दुर्घटना में जहां एक यात्री की मौत हो गई वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ से वाराणसी जा रही रोडवेज अनुबंधित बस ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर टाली से टकराने की वजह पलट गई। इस दुर्घटना ने शराफतुल्ला निवासी बेगम वार्ड नियर आदर्श स्कूल प्रतापगढ़, संस्कृति मिश्रा निवासी ग्राम समेदा थाना जहानगंज, दिलीप निवासी गाड़ौली थाना देवगांव, विमलेश निवासी बिहार, आशु निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़, रामकुमार यादव निवासी सोनियापार थाना खानपुर जिला गाजीपुर, मालती विश्वकर्मा निवासी पारा थाना रौनापार जिला आजमगढ़, रामशरण यादव, निवासी पारा, लीलावती निवासी पारा, रहमत अली निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लालगंज शौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने शराफतुल्ला को मृत घोषित कर दिया। घायल संस्कृति, दिलीप, विमलेश आशु की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Post a Comment