राशिद पुत्र फिरोज़ खान बने सीरत कमेटी अध्यक्ष बुजुर्गों सहित युवाओं ने राशिद खान को माल्यार्पण कर किया स्वागत




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछलीशहर: मछलीशहर जामा मस्जिद में सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान खान ने राशिद खान को अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण कराई।
कार्यक्रम का आगाज़ क़ारी मोहम्मद कैफ साहब ने तिलावत ए कुरआन से किया।
बताते चलें स्थानीय नगर के मोहल्ला खानजादा वार्ड स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में सीरत कमेटी द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम साहब की मौजूदगी में राशिद खान पुत्र मरहूम फ़िरोज़ ख़ान को सरपरस्त ने शपथ दिलाई । ज्ञातव्य हो राशिद खान समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हमेशा हिस्सा लेते रहते है , सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना उन्होंने अपने मरहूम पिता फिरोज खान से विरासत में पाया है और समाजवादी पार्टी में पदाधिकारी भी हैं। युवाओं और बुजुर्गों में काफी लोकप्रिय हैं,राशिद खान नगर  में सिटी मोंटेसरी मून स्कूल के माध्यम से बच्चों को शिक्षित भी कर रहे हैं, बच्चों को शिक्षित करने के लिए छोटे-छोटे कार्यक्रम करके हमेशा जागरूकता अभियान चलाते आ रहे हैं ।हमेशा अपने पद का बखूबी से निर्वहन किया है। इस बार उन्हें सीरत कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। राशिद खान ने कहा जिस पद कि मैने आज शपथ ली है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा । उक्त कार्यक्रम में कस्बे के काफी संख्या में सम्मानित लोग ने शिरकत किया बुजुर्गों सहित युवाओं ने राशिद खान को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
 इस मौके पर शहर इमाम अबुल कलाम,मौलाना जलालुद्दीन, हाफ़िज़ अफज़ल इनाम, हाजी शब्बीर हसन,मौलवी ताहिर,इबरत मछली शहरी, एडवोकेट मुहम्मद अमीन, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम,अनीस खान, बेलाल कुरैशी, आज़म अंसारी, हाजी एजाज़ खान,इफ्तेखार खान, डॉक्टर असजद, शेखू मास्टर, जियाउद्दीन अंसारी, अप्पू अंसारी, सरफराज अंसारी,डॉ. एजाज सलमानी, हाजी इश्तियाक खान, मुस्तफीज़ खान ,इफ्तिखार खान,डॉ.हस्सान, शकील फरीदी,कौसर रब्बानी,डॉ शकील,अख्तर अंसारी मैनेजर,ओवैस मास्टर,फरीद कुरैशी, इश्तियाक अंसारी, अनीस खान, सुल्तान आलम, साजिद इक़बाल,हसीन अंसारी, फिरोज़ अंसारी, समीर हाशमी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सीरत कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post