पुलिस ने चोरी गये आभूषण व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया





संवाददाता मोहम्मद यासिर 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 
सरायमीर थाना पुलिस ने चोरी गये आभूषण व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  दिनांक 01.12.2024 को ममता यादव पत्नी चमनलाल यादव साकिन अराजी कनैथा थाना सरायमीर आजमगढ़ ने थाना पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 29.11.2024 को शाम को मायके जाने के उपरान्त जब दिनाँक 01.12.2024 को समय 15.30 बजे वादिनी वापस आयी तो देखी कि घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा गोदरेज की आलमारी का दरवाजा भी खुला है आलमारी में रखा जेवर व नकद 40000/ रुपया चुर उठा ले गए। पीड़िता की तहरीर के पर पुलिस ने धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत विवेचना शुरू की।किया गया था । विवेचना से प्रकाश में अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र स्व0 रामनाथ चौहान निवासी ग्राम फरहामऊ, थाना सरायमीर आजमगढ़ का नाम आया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध रोक थाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार मय हमराह क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नन्दांव बाजार पहुंचे। वहां से चोरी के मामले में प्रकाश में आए अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र स्व0 रामनाथ चौहान निवासी ग्राम फरहामऊ, थाना सरायमीर आजमगढ़ को पकड़ कर तलाशी ली उसके पास से चोरी का एक अदद लाकेट पीली धातु व एक अदद अंगुठी पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु की व  9060/- रूपये तथा 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त को बरामद सामान के साथ स्थानीय थाना में लाकर सम्बंधित धारा में न्यायालय भेजा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पूर्व में संगिन धाराओं के नौ मुकदमा दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post