अजब और गजब करना में है बिजली विभाग के





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर के आराजीबाग मोहल्ले में एक साल पहले साधना राय ने घर बनवाया था कनेक्शन लेते ही पहला बिल सात अरब 99 करोड़ रुपये का आगया इसे देख उपभोक्ता के होश उड़ गए उनके पति डॉ. बिजेंद्र राय ने पहले मौखिक रूप से अधिकारियों से शिकायत की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने लिखित रूप से भी अधिशासी अभियंता से इसकी शिकायत की उन्हों ने अगले बिल में सुधार का आश्वासन दिया लेकिन अब तक बिल में यह धनराशि आती है बिजली विभाग की कार्यशैली हमेशा सवालों के घेरे में रहती है कभी उसके द्वारा बिना कनेक्शन के बिजली का लाखों रुपये का बिल भेज दिया जाता है तो कभी बिल बहुत ज्यादा बढ़ाकर भेज दिया जाता है निगम की ओर से भेजा गया ऐसा ही बिल उपभोक्ता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्री नगर सियरहा गांव निवासी डॉ. बिजेंद्र राय तरवां क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज प्राचार्य हैं उन्होंने नगर के आराजीबाग मोहल्ले में अपनी पत्नी के नाम से जमीन खरीदी और मकान का निर्माण एक साल पहले कराया। निर्माण के दौरान ही उन्होंने बिजली का कनेक्शन पत्नी साधना राय के नाम पर लिया। पहले महीने जब बिजली का बिल आया तो होश उड़ गए। क्योंकि उनके मकान का एक महीने का बिल सात अरब 99 करोड़ रुपये का आया था। डॉ. बिजेंद्र राय ने इसकी मौखिक शिकायत निगम के अधिकारियों से की। उन्होंने अगले महीने दुरुस्त होकर बिल आने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा हर महीने 700 से 800 रुपये बिजली का बिल जमा करते आ रहे हैं। जब मौखिक रूप से अधिकारियों ने नहीं सुनी तो उन्होंने लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता से की। उन्होंने भी अगले महीने से बिल दुरुस्त होकर आने की बात कही। लेकिन, इसके बाद भी अब तक उनका बिल दुरुस्त नहीं हो सका है। मुख्य अभियंता, विद्युत निगम नरेश कुमार ने बताया मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवाएंगे और और बिल को दुरुस्त कराएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post