चेंबूर आरसीएफ पुलिस की कार्रवाई में सात बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार


संवाददाता; नफीस खान
 
 मुंबई: आरसीएफ पुलिस ने चेंबूर के माहुल गांव इलाके में अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।  इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं जबकि मानखुर्द पुलिस ने गुरुवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है

मुंबई पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से मुंबई शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।  पूर्वी उपनगर गोवंडी शिवाजी नगर के बाद यह बात सामने आई है कि बड़ी संख्या में ये बांग्लादेशी नागरिक चेंबूर इलाके में रह रहे हैं. इसी तरह पुलिस ने चेंबूर के माहुल गांव इलाके से सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया आरसीएफ पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बांग्लादेशी पिछले कुछ सालों से यहां अवैध रूप से रह रहे हैं.  इसी के तहत आरसीएफ पुलिस ने सुनिश्चित कर गुरुवार की रात माहुल गांव इलाके में छापेमारी की.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सोहांग अशीर मुल्ला (26), जाहिदुल इस्लाम ईमुल (26), नोयम अफजल हुसैन शेख (25), अलामिन शेख (23), सुमा जाहिगीर आलम तुतुल (24), तौमीना अख्तर राजू (25) और सलमा मोक्षद अली (35) हैं वह पिछले चार साल से इसी माहुल गांव इलाके में रह रहे थे.  इस बार जब पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके बांग्लादेशी होने के कुछ सबूत भी मिले.  इसके तहत पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  इसी तरह, मानखुर्द पुलिस ने गुरुवार को मानखुर्द इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक जाकिर शेख (46) को भी गिरफ्तार किया

Post a Comment

Previous Post Next Post