मौलाना अबुल कलाम आजाद जी कि पुण्यतिथि



संवाददाता जाबिर शेख

आजमगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम जी की अध्यक्षता में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी की पुण्यतिथि मनायी गयी सभी पदाधिकारियों ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दुआए मगफ़िरत की आज़ाद साहब एक महान नेता, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सेवक थे जिन्होंने अपना जीवन गरीबों, शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। उनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का सऊदी अरब में हुआ था। वह एक प्रसिद्ध शिक्षाविद्, इस्लामी धर्मशास्त्री और प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया वह भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे।उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिनमें पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करना और शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कई कदम उठाना शामिल हैं उनकी ईमानदारी और सादगी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया और हमेशा गरीबों और शोषितों के हितों की लड़ाई लड़ी आजादी के बाद, मौलाना आज़ाद ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने निम्नलिखित संस्थानों की स्थापना की:

- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

-आईआईटी खड़गपुर

-माध्यमिक शिक्षा आयोग

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद


उन्हें राष्ट्रीय विकास में उनके योगदान के लिए 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया
इन सबसे बढ़कर मौलाना आज़ाद धार्मिक वृत्ति के व्यक्ति होते हुए भी सही अर्थों में भारत की धर्मनिरपेक्ष सभ्यता के प्रतिनिधि थे। उनकी मृत्यु 22 फ़रवरी सन् 1958 को हुई थी मोहम्मद नजम शमीम ने कहा अबुल कलाम आज़ाद जी की यौम-ए-वफ़ात पर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करता हूँ। उनकी भूमिका न सिर्फ़ स्वतंत्रता आंदोलन में अहम थी, बल्कि उन्होंने आज़ाद भारत में शिक्षा की बुनियाद को भी मज़बूती दी। उनकी दूरदर्शी सोच, शिक्षा के महत्व और क़ौमी एकता का पैग़ाम आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है और हमेशा रहेगा।

कार्यक्रम मे सर्वश्री मिर्ज़ा बरकत उल्लाह बेग, शाहिद ख़ान, संदीप कपूर, बेलाल अहमद ,रेयाज़ुल हसन,मुशीर अहमद, अहमर बेग, समीर अहमद,अबसार अहमद, शेरू खान, अजय सेठ, अंकित मौर्य, तुफेल अहमद, लियाकत खान आदि लोग उपस्थित रहे!


Post a Comment

Previous Post Next Post