बिजली विभाग अपनी गुण्डई पर आमादा है, मनमाना बिल से परेशान हो रहे हैं आम उपभोक्ता



संवाददाता अशोक वश्वकर्मा

आजमगढ़ बिंद्राबाज़ार ताजा मामला विद्युत केंद्र मोहम्मदपुर के अंतर्गत आने वाले रानीपुर रजमो  ग्राम सभा का है जहां दिसंबर महीने में बिल का भुगतान कर देने के बाद एक आम नागरिक घरेलू कनेक्शन के नाम पर साढ़े आठ  रुपए का विभाग, फिर से बिल  दे रहा है, जब उपभोक्ता विद्युत केंद्र मोहम्मदपुर पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अभी तक आप जब से मीटर लगा है जितना बिल आपका आया था सब जीरो कर दिया गया है इसलिए इतना बिल जमा ही करना पड़ेगा हर माह का मीटर रीडिंग करने के बाद फिर यह पूरा कहां से आ गया यह समस्या पर है और एक ही नहीं इस तरह की समस्याएं बहुत सारे हैं लोग विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं और जमकर के पैसे का लेनदेन किया जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post