संवाददाता आमिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ माहुल नगर पंचायत के माहुल पुलिस चौकी के सामने बड़ी संख्या में रेहड़ी गुमती आलवेस्टर डालकर 50 से ज्यादा लोग परिवार का भरण-पोषण कर छोटी-छोटी दुकान रखे हुए हैं रविवार को उन्हें हटवाने के लिए चार थानों की पुलिस और डेढ़ प्लाटून पीएसी सुबह लगभग 10 बजे माहुल पुलिस चौकी पर पहुंच गई। राजस्व टीम का इंतजार 12 बजे तक होता रहा। इसकी जानकारी होने पर भाजपा माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय के साथ भाजपाजनों ने कब्जा हटाने का विरोध शुरू कर दिए। इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव पहुंचे और एसडीएम से वार्ता की। इसके बाद टीम बिना कार्रवाई के ही वापस हुई। जानकारी के अनुसार भूमि विवाद मंडलायुक्त कार्यालय से लेकर दीवानी न्यायालय में कई वर्षों से चल रहा है। इसी बीच मो. अशरफ के पक्ष में भूमि पर कब्जे के लिए 28 जनवरी 2025 को कोर्ट ने एक आदेश दिया। उक्त भूमि से कब्जा हटाने के लिए 15 दिन पहले 17 दुकानदारों को नोटिस फूलपुर तहसील से जारी किया गया।
कब्जा हटाने के लिए एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण तिवारी के निर्देश पर 23 फरवरी को कार्रवाई का समय निर्धारित हुआ। थानाध्यक्ष अहरौला अनिल सिंह, थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र, थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित मिश्रा, फूलपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद और ढाई सेक्शन पीएसी बल माहुल में तैनात कर दिया गया।
Post a Comment