वी द पीपुल अभियान के सौजन्य से स्थानीय सामाजिक संस्था दिशा ग्लोबल फाउंडेशन संजरपुर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण संविधान से समाधान विषय कार्यक्रम आयोजित किया गया




आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर वी द पीपुल अभियान के सौजन्य से स्थानीय सामाजिक संस्था दिशा ग्लोबल फाउंडेशन संजरपुर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण संविधान से समाधान विषय पर शेरवां पंचायत भवन में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर प्रशिक्षक वी द पीपुल अभियान से डाली जी रही। जिन्होंने संविधान के प्रियम्बल पर विस्तृत समझ बनाने पर जोर दिया प्रस्तावना में दिए गए। तीन संकल्प और चार महत्वपूर्ण मूल्यों पर गहराई से चर्चा की गई 25 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। ऐसे कार्यक्रमो के लिए लगातार गांव स्तर पर किये जाने का कार्य दिशा ग्लोबल फाउंडेशन करती चली आ रही है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने संकल्प लिया कि घर, गांव व समाज में जाति धर्म व लिंग के भेदभाव बीना सभी के साथ न्याय करेंगे। और संस्था से इस प्रकार कार्यक्रम हर गांव में करने की मांग किए।इस प्रशिक्षण में बन्धुता मंच से शाह आलम शेरवानी, मुसीर अहमद ने आयोजक टीम को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत तारिक शफीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post