पी एम किसान निधि कब आएगी किस्त करेंगे जारी पी एम मोदी



संवाददाता ए के सिंह

दिल्ली PM किसान योजना 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे के बाद पीएम मोदी जारी करेंगे 19वीं किस्त
आप भी अगर पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके खाते में 24 फरवरी को 19वीं किस्त भेजी जाएगी। 
केंद्र सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है जिनके जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम किया जाता है। जैसे, किसानों के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है ताकि, उन्हें खेती में मदद हो सके
इसके लिए योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में अब अगली बारी 19वीं किस्त की है जो कि 24 फरवरी को जारी होगी। 
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जाएंगे और यहां से वे 19वीं किस्त जारी करेंगे। डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त भेजी जाएगी। यहां पर पीएम मोदी लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post