लखनऊ: 10 फरवरी, 2025
मा० प्रधानमंत्री जी के साथ देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों से संवाद हेतु परीक्षा पे चर्चा-2025“ कार्यक्रम के 8वें संस्करण का आयोजन आज किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न माध्यमों दूरदर्शन, रेडियो, यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के जनपद-उन्नाव में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर गढी, नवाबगंज, उन्नाव की छात्रा सुश्री अनन्या बाथम से मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा सीधे संवाद किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को महत्व न देते हुए पठन-पाठन पर ध्यान देने, लक्ष्य निर्धारण, नेतृत्व क्षमता के विकास, पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ चहुँमुखी विकास, स्वयं के भीतर गुणों को पहचानने, तनाव कम करने हेतु अपने विचारों को साझा करने, अन्दर छुपी क्षमताओं को पहचानने सम्बन्धी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा पोषण हेतु मोटे अनाज का प्रयोग करने, लिखने की आदत डालने, अपनी विफलताओं को अपना शिक्षक बनाने तथा नकारात्मकता से बचते हुए अपनी ताकत पहचानने तथा खुद को प्रेरणा देने का गुरूमंत्र दिया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि विद्यार्थियों की दिनचर्या प्रकृति को पोषण देने वाली होनी चाहिए। इसीक्रम में उनके द्वारा विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी, जनपद-सम्भल के बी०एम०सी० इण्टर कॉलेज, चन्दौसी में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार जताया और कहा कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व बच्चों से संवाद करके उनका उत्साह एवं मनोबल बढ़ाने से वह चिन्तामुक्त होंगे और अध्ययन पर ध्यान देकर अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। मा0 प्रधानमंत्री जी के आशीर्वचन से बच्चों का तनाव दूर होगा और एकनिष्ठ होकर पढ़ाई पर ध्यान देंगे।
जनपद लखनऊ कार्यक्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, गोमतीनगर में उपस्थित रहीं। विष्णु कान्त पाण्डेय, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) तथा प्रदीप सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज, लखनऊ में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Post a Comment