संवाददाता नीतीश कुमार
मुंबई महाराष्ट्र बड़ी खबर
क्या अंदाज ए बयां है आबरू क्या खाक उस गुल कि जो गुले गुलशन में नहीं नंगे पैराहन कि जो दामन में नहीं यही कोइ दूसरा गैर रसूखदार होता तो इंडी बाबा पहुंच जाते खैर हो शायद रास्ता नहीं मालूम होगा या पथरीला अथवा अवरोधक होगा।
नेता जी के बेटवा का मन हुआ थाईलैंड जाने का 80 लाख में चार्टेड प्लेन बुक कर निकल लिया..बाप को बेटे के बैंकाक जाने की खबर मिली दबाव बना कर बीच रास्ते से प्लेन को वापस करवाया.
महाराष्ट में शिंदे गुट के पूर्व मंत्री विधायक तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत के सोमवार देर रात अचानक गायब होने की खबर आई। ग़ायब क्या हुआ, फैमिली में मचमच की वजह से दो दोस्तों के साथ चार्टर्ड फ़्लाइट से थाईलैंड निकल लिया.
फिर उसे वापिस बुलाने के लिए बापजी ने पूरी ताक़त झोंक दी. बापजी ने सिंहगढ़ पुलिस थाने में अपने लाडले के अपहरण की फ़र्ज़ी शिकायत दर्ज करवाई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल का दबाव पायलट पर इतना पड़ा कि विमान वायुमार्ग से ही बैंकॉक की बजाय वापस पुणे लौट आया ऐसे महान विभूतियों से तो देश का भला होता ही जा रहा है।
Post a Comment