संवाददाता अब्दुर्रहीम शेख़।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 10 से- 14 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय स्काउट/गाइड विशेष परिचयात्मक कोर्स का उद्घाटन आज प्रातः 10 बजे ध्वज शिष्टाचार के माध्यम से बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अफजाल अहमद द्वारा किया गया। यह विशेष परिचयात्मक कोर्स उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, लखनऊ की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन लीडर ऑफ द कोर्स डॉ. शफीउज़्ज़मां और सहायक स्टाफ मुहम्मद सादिक तथा काउंसलर अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में हो रहा है।
कोर्स के पहले सत्र में विद्यार्थियों को "स्काउटिंग क्या है?" के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें विभिन्न प्रकार की तालियां, स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, टोली विधि, चिह्न सैल्यूट, नियम, प्रतिज्ञा इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर डॉ. शफीउज़्ज़मां ने अपने संबोधन में कहा कि "स्काउटिंग केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है। स्काउटिंग समाज में जिम्मेदार नागरिकों के रूप में विद्यार्थियों का विकास करती है, और इसके माध्यम से चारित्रिक, सामाजिक, बौद्धिक और मानसिक विकास होता है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि "स्काउटिंग एक ऐसा अनुभव है, जो विद्यार्थियों को न केवल अनुशासन और टीम वर्क की सीख देता है, बल्कि यह उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित करता है। यह कोर्स विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, समाजसेवा की भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करेगा, जिससे वे जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगे।"
इस पांच दिवसीय कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को स्काउटिंग की बुनियादी बातों से परिचित कराया जाएगा और उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में काम करने की कला, मानसिक और शारीरिक कौशल, तथा समाज में सक्रिय योगदान देने के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस पांच दिवसीय स्काउट/गाइड विशेष परिचयात्मक कोर्स के सफल आयोजन में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, स्काउट नौशाद अली सिद्दकी का विशेष योगदान रहा, जिनकी अनुमति से यह कैंप आयोजित हो रहा है ।
इस दौरान डॉ. जियाउलहसन खां , डॉ. शगुफ्ता खानम, डॉ. हेरा रिजवान , दिव्यशक्ति कुमार गौतम और नेयाज अहमद की उपस्थित सराहनीय रही।
Post a Comment