संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
जौनपुर।मछलीशहर के नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल के फैक्ट्री पर आज तड़के एक बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली के आवाज से पूरा इलाका दहल गया। गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय जायसवाल का मछलीशहर कस्बे में फैक्ट्री है, आज भोर में बाइक सवार दो बदमाश पहुंचकर फायरिंग करके फरार हो गए। हालांकि बदमाश जहाँ लक्ष्य करके गोलियां दाग रहे है वहाँ पर पूरी तरह सन्नाटा है कोई व्यक्ति मौजूद भी नही है। संजय के पुत्र अभय जायसवाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इस मामले में सीओ मछ्लीशहर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया, सीसीटीवी फुटेज को लेकर जांच की जा रही है।
Post a Comment