उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बता दें कि पीड़िता करिश्मा पत्नी विवेक सिंह ग्राम जयनगर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ की मूल निवासी है। करिश्मा का विवाह ग्राम जयनगर के विवेक सिंह पुत्र अरविन्द के साथ दिनांक 15 मई सन 2014 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। पीड़िता ससुराल के उत्पीड़न से तंग हो गई थीं ससुराल वालों ने 20 नवंबर सन 2019 को मारपीट कर घर से निकाल दिये मजबूर होकर पीड़िता ने न्यायालय में भरण पोषण व दहेज से सम्बन्धित मुकदमा न्यायालय में दाखिल किया न्यायालय द्वारा भरण पोषण मुकदमें में मु० 3500/- रूपये प्रति विपक्षीमण को आदेश दिया किंतु पति की तरफ से कोई धन राशि नहीं दी गई जिस पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश करने के डी आई जी आजमगढ को निर्देशित किया जिसपर सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात्रि लखनऊ हजरतगंज स्थित कालिका हाउस रेस्टोरेंट के संचालक विवेक सिंह को गिरफ्तार किया और न्यायायल के समक्ष पेश किया
Post a Comment