सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा बच्चे के परिजन मिले मां की डाट फटकार से बच्चा घर से निकल गया था




संवाददाता विपिन सोनी

जौनपुर, शीतला चौकियां धाम छेत्र में एक 9 वर्षीय बच्चा दोपहर 3 रोते हुए  दिखा स्थानीय लोगों ने बच्चे को शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी को सौंप दिया। बच्चे द्वारा पूछे जाने पर अपना नाम शिव गुप्ता पिता का नाम रामू गुप्ता माता का नाम मीरा देवी सेंट जोसेफ स्कूल पांचवीं कक्षा का छात्र बता रहा था।जो कि गलत था।शीतला चौकियां धाम चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने स्थानीय पत्रकार बिपिन सैनी के माध्यम से सोशल मीडिया, न्यूज एजेंसी,पोर्टल के जरिए जानकारी प्रसारित कर गुमशुदा बच्चे की तलाश जारी की गई। कुछ ही देर बाद ईसापुर निवासी कुलदीप गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल गुमशुदा की ख़बर देख शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी से 9 बजे संपर्क कर बच्चे के पिता परिजन होने की जानकारी दी। चौकी पर पहुंचे बच्चे के पिता के साथ पहुंची दादी विद्या गुप्ता ने बताया कि सुबह घर पर डाट फटकार के बाद बच्चा घर से निकल गया था।कुछ देर बाद बच्चा घर नहीं आया तो हम सब ढूंढ रहे थे।सोशल मीडिया पर वायरल गुमशुदा की ख़बर के बाद हम यहां पहुंचे। शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने बताया कि बच्चा प्रियम गुप्ता अपना पता सही  नहीं बता रहा था माता पिता स्कूल का नाम गलत बता रहा था। बच्चे को पिता कुलदीप गुप्ता के साथ आई दादी को सौंप दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post