गंजारी स्टेडियम 9 किमी की 4 सड़कें होंगी चौड़ी, लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बना कर भेजा




संवाददाता आर के सिंह

वाराणसी। गंजारी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का काम तेजी से चल रहा है। इसका निर्माण 2025 में ही पूरा होना है। इसीलिए हाईवे से स्टेडियम तक जाने वाली चार सड़कें दो लेन की जा रही हैं। अभी सिंगल लेन की हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ऐसी चार सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनकी लंबाई करीब 9 किलोमीटर है। चारों सड़कें 11 मीटर तक चौड़ी हो जाएंगी। 
स्टेडियम तक जाने वाली सड़कें जीटी रोड और रिंग रोड से जुड़ी हैं।  लहरतारा-कोटवा-कोरउत अकेलवा की सड़क अभी करीब साढ़े पांच मीटर चौड़ी है। लंबाई ढाई किलोमीटर है। इसे करीब 11 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इसी तरह मोहनसराय-गंगापुर-मोतीकोट सड़क की लंबाई करीब ढाई किलोमीटर है।
मौजूदा समय में साढ़े पांच मीटर तक चौड़ी है। वहीं, गंगापुर-हरसोस की सड़क करीब तीन किलोमीटर लंबी है। इसकी चौड़ाई अभी सिर्फ तीन मीटर है। वहीं, रिंग रोड फेज-2 से हरसोस तक जाने वाली करीब एक किलोमीटर की सड़क अभी सात मीटर चौड़ी है।।




Post a Comment

Previous Post Next Post