लालगंज टाउन एरिया में 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी




संवाददाता जाबिर शेख 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लालगंज पावर हउस  पर एसडीम अंबर यादव ने प्रहारी मुंबई न्यूज़ से बात करते कहां क  लालगंज स्थानीय नगर पंचायत के विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी लालगंज पावर हाउस पर बिजनेस प्लान 2023 -24 योजना के अंतर्गत 10 एमबीए पावर परिवर्तन के 33 केबी प्रोटेक्शन सिस्टम के सी, टी, पी, टी, बी, सी, बी, और पैनल को बदलने का कार्य शनिवार को होने के कारण विधुत आपूर्ति शनिवार को लालगंज बाजार में 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी वहीं पर जब एसडीओ अंबर यादव से यह सवाल किया गया की विद्युत कार्य से क्या ग्रामीण क्षेत्र की भी विद्युत बाधित रहेगी तो एसडीओ अंबर यादव ने कहा कि सिर्फ  नगर पंचायत लालगंज की विद्युत का कार्य हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों मे विद्युत की समस्या नहीं हगी

Post a Comment

Previous Post Next Post