संवादाता आकाश सिंह
उत्तर प्रदेश जनपद बदायूं से चौंकाने वाली खबर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा एवं 8 अन्य के खिलाफ बदायूं में आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दातागंज कोतवाली में ट्रैक्टर कंपनी के सीईओ निखिल नंदा समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में 8 नामजद एवं एक अज्ञात है। पापड़ हमजापुर गांव के ज्ञानेंद्र ने कोर्ट से याचिका दायर की थी, कि उनके भाई जितेंद्र दातागंज स्थित जय किसान ट्रेडर्स के नाम से ट्रैक्टर की एजेंसी अपने पार्टनर के साथ चलाते थे।निखिल नंदा व अन्य उनकी एजेंसी पर आए और जितेंद्र को धमकाते हुए कहा कि उसने बिक्री को नहीं बढ़ाया है, इसलिए एजेंसी का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा, सारी संपत्ति बिक जाएगी। धमकी मिलने के बाद जितेंद्र डिप्रेशन में रहने लगे, 22 नवंबर 2024 को उसने आत्महत्या कर ली, पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment