दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है. बीजेपी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को हुआ था, जिसकी मतगणना 8 फरवरी को की गई थी.
*नई दिल्ली*
बीजेपी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी. लेकिन अब रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई है. भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान कर दिया है.
रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे मौजूदा समय में दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 1995-96 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष बनीं. 50 वर्षीय रेखा का जन्म हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ था.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है, जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ की हैं. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. रेखा गुप्ता के पास में 1,48,000 नकद है. जबकि इनके बैंक अकाउंट में 72.94 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनके अलग-अलग कंपनियों में शेयर भी हैं. इसके अलावा, इनके पास एलआईसी में 53 लाख रुपये का निवेश भी है.
शेयर में इतना निवेश
रेखा गुप्ता ने शेयरों में भी निवेश किया है. इन्होंने केशव सहकारी बैंक और हिंदुस्तान समाचार लिमिटेड के शेयर खरीदें हैं. इन्होंने शेयर में कुल 9.29 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. इनके और इनके स्पॉउस के नाम पर LIC की कई पॉलिसी है, जिसकी कीमत 53.68 लाख रुपये है.
पति के नाम पर कार
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम पर कोई कार नहीं है. इनके पति के नाम पर एक कार मारुति XL6 है, जिसकी कीमत 4,33,500 रुपये है. इसके अलावा, इनके पास 225 ग्राम की ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है. वहीं इनके पति के पास 135 ग्राम की ज्वैलरी है, जिसकी वैल्यू 11 लाख रुपये है. कुल चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 2 करोड़ 72 लाख की चल संपत्ति है.
2.60 करोड़ का घर
अचल संपत्तियों की बात करें तो रोहिणी और शालीमार में रेखा गुप्ता के एक-एक घर हैं. इसके अलावा, रोहिणी दिल्ली में इनके पति के नाम पर भी एक घर है. इन घरों की कुल कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपए बताई गई है.।।।
Post a Comment