68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स (अंडर 17) प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित सहयोगियों एवं सहकर्मियों को किया गया सम्मानित




लखनऊ : एसजीएफआई के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स (अंडर 17) प्रतियोगिता 26 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज, लखनऊ में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के कुशलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में माध्यमिक शिक्षा विभाग, लखनऊ द्वारा शनिवार को परिसमाप्ति समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव/संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ0 प्रदीप कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये और अनुभव भी लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी संबंधित सहयोगियों एवं सहकर्मियों को सम्मानित करने तथा उनमें गौरव की अनुभूति स्थापित करने के लिए परिसमाप्ति समारोह का आयोजन किया गया।
विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री कृष्ण कुमार गुप्त ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक कर पाना अत्यंत कठिन कार्य था, किंतु माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही साथ बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से इतना शानदार आयोजन किया जा सका, जो एक मिसाल है। उन्होंने कहा संकल्प करके कार्य को करने से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने सभी अधिकारिया,ें शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आप थोड़ा-सा भी आगे बढ़कर सोचें और विद्यालयों को शिक्षा मंदिर के रूप में देखें तो वहां पर स्वच्छता, अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन में निश्चित ही अभिवृद्धि होगी।
विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री उमेश चन्द्र ने कहा कि एसजीएफआई के अध्यक्ष  दीपक कुमार के मार्गदर्शन में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा इतनी बड़ी प्रतियोगिता सकुशल आयोजित की गई। इसके लिए मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने बताया कि यू0पी0 बोर्ड सबसे बड़ा बोर्ड है, जिसकी परीक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सकुशल सम्पन्न करायी जाती है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने परिसमाप्ति समारोह में अपने संबोधन में कहा कि यह माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने एक प्रतिमान कायम किया है, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने सभी से इस प्रतिमान को आगे भी बनाए रखने की अपील की और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।बेसिक शिक्षा निदेशक  प्रताप सिंह बघेल ने भी आयोजन की सफलता के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के सकुशल राष्ट्रीय आयोजन में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण होती है।
अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक  विष्णु कांत पांडे  ने कहा कि एसजीएफआई के एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव श्री भगवती सिंह ने अपने पूर्व अनुभवों को साझा कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ की पूरी टीम को इस शानदार आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम ने पूरी निष्ठा लगन और कर्तव्य परायणता का पूरा परिचय दिया।    
अंत में कार्यक्रम के संयोजक और प्रतियोगिता के आयोजन सचिव, डॉ प्रदीप कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ  राकेश कुमार भूरि  भूरि प्रशंसा करते हुए उनके कुशल नेतृत्व और उनकी पूरी टीम को बधाई दी तथा सभी अतिथियों और आमंत्रित जनों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और हार्दिक  आभार व्यक्त किया।
परिसमाप्ति कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में उप सचिव माध्यमिक शिक्षा  संजय कुमार उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल श्रीमती रेखा दिवाकर, उप शिक्षा निदेशक (बेसिक)  संजय उपाध्याय, संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा  राजकुमार, उप शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा (बेसिक) डॉ0 मुकेश कुमार, सहायक निदेशक खेल श्रीमती शिवानी, जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़  सर्वदानंद, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ  राकेश कुमार, सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय लखनऊ  रावेंद्र सिंह बघेल, सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ  जयशंकर श्रीवास्तव, विज्ञान प्रगति अधिकारी (लखनऊ मंडल) डॉ दिनेश कुमार, सह निरीक्षक आंग्ल भारती विद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ श्रीमती मनीषा द्विवेदी सहित लखनऊ एवं मंडल के कई अन्य जनपदों के अधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post