500-700 करोङ रूपये तो ईडी के पास सीज पड़े है





संवाददाता ए के सिंह 


क्या रख्खा है मोह माया में मिलिये 3 हजार करोङ रूपये के साम्राज्य को छोड़ कर संयासी बने बिजनेसमैन बाबा प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों बिजनेसमैन बाबा चर्चा में है।बाबा का दावा है। कि उन्होंने 3000 करोङ रूपये के बिजनेस अंपायर को छोड़ कर संयासी बने है।
बिजनेसमैन बाबा का कहना है कि 500-700 करोङ रूपये तो ईडी के पास सीज पड़े है।मैं यहां पैसे त्याग कर आया हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post