100 दिनों के भीतर नशा मुक्त मुंबई का संकल्प लिए मुंबई पुलिस ने चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नज़र गड़ाए नशेड़ियों को खदेड़ने का कार्य कर रही है जिससे नशा बेचने और करने वालों के होश उड़े हुए हैं
वहीं देवनार पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बासित अली सैयद ने भी अपने इलाके को नशा मुक्त करने का संकल्प उठाया है जिससे उन्हें एक बड़ी सफलता भी हाथ लगी है जहां एक महिला को 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है
मामला 2 तारीख शाम तकरीबन 5 बजे का है पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी के न्यू गौतम नगर प्लॉट न 01, केजीएन सोसाइटी में महिला ने अपने घर में भारी मात्रा में गंजा जमा किया हुआ है जिसकी सूचना पुलिस ने अपने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बासित अली सैयद को दी
सूचना पाते सैयद ने टीम को फौरी छापे मारी का आदेश दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने न्यू गौतम नगर प्लॉट न 01, केजीएन सोसाइटी में छापेमारी कर 50 किलो 220 ग्राम गंजा बरामद किया जिसकी कीमत तकरीबन 10लाख रुपए बताई जारही है
वहीं पकड़ी गई महिला जिसकी पहचान शबाना शेर आलम शाह (32) के रूप में हुई है जिस पर संख्या 28/2025 , कलम 8(क) के साथ 20(ब) ii(क)NDPS अधिनियम के तहत गुनाह दाखिल किया गया है जबकि इमरान सादिक अली शाह और ज़ैदा बनो उर्फ ज़िलो फरार बताई जारही है
Post a Comment