उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, मासूमों के सौदागर और मासूम की खरीद फरोख्त करने वाले एक गिरोह का लखनऊ कमिश्नरेट के मडियांव पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है, आपको बताते चले की यह गिरोह करीब 1 साल से सक्रीय था जिसकी शिकायत मडियांव पुलिस को मिली तो पुलिस ने टीम गठित कर नवजात मासूम बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है ,जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है ,वही इस गिरोह के पास से पुलिस ने एक मासूम नवजात बच्चा भी बरामद किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1, विनोद सिंह निवासी जनपद गोंडा हाल पता लखनऊ
2, डॉक्टर अल्ताफ निवासी मडियांव जनपद लखनऊ
3, नीरज कुमार गौतम निवासी ग्राम शीतलपुरवा जनपद सीतापुर
4 ,कुसुम देवी निवासी विकास नगर जनपद लखनऊ
5, संतोष कुमारी थाना अटरिया जिला सीतापुर
6, श्रीमती शर्मा देवी निवासी थाना महिगवा जनपद लखनऊ
Post a Comment