उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की आबकारी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 222 पेटी शराब बरामद किया। इस दौरान टीम ने एक शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया है। आबकारी इंस्पेक्टर सदर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यह शराब मऊ जिले से बिहार भेजे जाने की तैयारी थी। शराब लगभग 2000 लीटर के करीब बताई जा रही है। आबकारी टीम ने जब बारकोड को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का होना पाया गया। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। मऊ जिले से यह शराब आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलकर गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजा जाना था। गाड़ी का चालक जितेंद्र कुमार पांडे भी मऊ जिले का ही रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह शराब 2023-2024 के लिए अनुमन्य थी।
Post a Comment