प्रा मोहम्मद फारुक राष्ट्रसंत गाडगेबाबा राज्यस्तरीय समाज भूषण 2025 पुरस्कार से सन्मानित





महाराष्ट्र खामगांव पहाट  फाउंडेशन संभाजी नगर द्वारा राष्ट्रसंत गाडगेबाबा की जयंतीनिमित्त राज्यस्तरीय ग्रामविकास परिषद का  आयोजन एव राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शेगाव मे संपन्न हुआ 
इस अवसर ज्येष्ठ पत्रकार प्रा मोहम्मद फारुक को  राज्यस्तरीय समाजभूषण 2025 पुरस्कार देकर  सन्मानित किया गया इस अवसर समुचे महाराष्ट्र राज्य से विभिन्न क्षेत्र में लिखने काम करने वाले मान्यवारों को 
को भी राष्ट्रसंत गाडगेबाबा राज्यस्तरीय पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया
कार्यक्रम का उदघाटन मिसेस इंडिया श्वेता परदेशी  के हाथों किया गया 
इस अवसर पाटोदा के  सरपंच भास्कर पेरे पाटिल, ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ते भाऊ भोजने, डॉ.संजय गायकवाड, प्रा.रमेश गावित, पहाट फाउंडेशन की   संचालिका अर्पिता सुरडकर, संचालक अमोल भिलंगे मंच पर  विराजमान थे.
कार्यक्रम के  दुसरे सत्र में  पाटोदा ग्राम पंचायत के सरपंच भास्कर पेरे पाटील ने अपने मनोगत प्रेस करते हुए कहा  की गाव के विकास हेतु सभी को एकसाथ आने के अलावा कोई विकल्प नहीं है ऐसी कोई चीज़ नामुमकिन नहीं है सिर्फ प्रयास ही योग्य दिशा में करना चाहिए गांव के विकासहेतु एकजुट होकर काम करना जरूरी है दिन भर के परिषद में कुल पांच चर्चा सत्र आयोजित किए थे जिसमें . शाश्वत ग्रामीण विकास और  लोगो का सहभाग , ग्रामीण विकास  में महिलाओं का सहभाग, वातावरण बदलाव का  होनेवाला  परिणाम इत्यादी विषयो पर विभिन्न क्षेत्र के मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए जिस में कृषी अधिकारी अमोल बनसोडे,अभयसिंग मारोडे, वैशाली चोपडे, सुवर्णा टापरे, विद्या सुमित डोसे , उदयकुमार पगाडे आदीं का  सहभाग रहा 
कार्यक्रम का संचालन आरती गवते एव वैशाली भिलंगे ने  किया  तथा  पहाट फाउंडेशन के संचालक सोमनाथ चौधरी, रिक्लेमा वळवी, पल्लवी धांडे, नितीन कसाब, मेघना हिवाळे, अश्विनी राठोड, महादेव लोखंडे, संतोष घुंगासे, ऍड.निवृत्ती बोरसे आदींनी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  विशेष परिश्रम लिया आभार प्रदर्शन पहाट फाउंडेशन की संचालिका अर्पिता सुरडकर व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post