संवाददाता जाबिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दिनांक 10/2/2025को जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम फरवरी 2025 का उद्घाटन जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में 2173750 बच्चों को जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों एवं आगनवाड़ी केंद्र पर दिनांक 10 फरवरी एवं मॉप अप दिवस 14 फरवरी को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। इससे एनीमिया नियंत्रण, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, समुदाय में कृमि संक्रमण के व्यापकता में कमी आदि फायदे होते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी , पंचायती राज विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल पुष्टाहार विभाग के अधिकारी , जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक, कार्यकारी निदेशक एवं प्रधानाचार्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाश्वत यादव एवं सौम्या सिंह द्वारा किया गया।
Post a Comment