राजभवन प्रांगण में 07 से 09 फरवरी तक प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का होगा आयोजन





लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राजभवन प्रांगण में आयोजित होने वाली 07 से 09 फरवरी, 2025 तक तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के अंतर्गत जनपद लखनऊ के विभिन्न वर्गों के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की 212 प्रविष्टियां प्रतियोगिता हेतु प्राप्त हुईं। प्राप्त प्रविष्टियों के जजिंग का कार्य 01 फरवरी से प्रारम्भ हो कर 02 फरवरी तक जारी रहेगा।
अवैतनिक सचिव/अधीक्षक उद्यान  जयराम वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उद्यान विभाग, सेना, रेलवे, पी०ए०सी० मुख्यालय, मेट्रो रेल कार्पोरेशन, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद, एस०जी०पी०जी०आई० एवं टाटा मोटर्स तथा व्यक्तिगत उद्यान प्रेमियों के विभिन्न श्रेणियों के उद्यान व गृहवाटिकायें प्रमुख हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न प्राचीन ऐतिहासिक स्थल बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, सहादत अली खॉ का मकबरा आदि के उद्यान भी प्रतियोगिता में शामिल हैं।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आई सभी प्रविष्टियों की भारत सरकार व प्रदेश के औद्यानिकी से जुड़े संस्थानों तथा प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त विषय विशेषज्ञों के गठित निर्णायक मण्डलों द्वारा जजिंग का कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post