साइबर फ्राड के 05.50 लाख रूपयें आवेदक के खाते में कराया गया वापस






उत्तर प्रदेश आजमगढ़  अवगत कराना है कि साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन व नोडल साइबर थाना सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर आजमगढ़ अनन्त चन्द्रशेखर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/2024 धारा 419,420 IPC व 66 (C) IT एक्ट की विवेचना/जाँच के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद आजमगढ़ टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये मुकदमा वादिनी से फ्राड हुए 655000/रु0 में से 05.50 लाख रुपये उनके खाते में वापस कराया गया। शिकायतकर्ता/मुकदमा वादिनी द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना आजमगढ़ टीम का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post