उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अवगत कराना है कि साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन व नोडल साइबर थाना सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर आजमगढ़ अनन्त चन्द्रशेखर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/2024 धारा 419,420 IPC व 66 (C) IT एक्ट की विवेचना/जाँच के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद आजमगढ़ टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये मुकदमा वादिनी से फ्राड हुए 655000/रु0 में से 05.50 लाख रुपये उनके खाते में वापस कराया गया। शिकायतकर्ता/मुकदमा वादिनी द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना आजमगढ़ टीम का आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment