लखनऊ: 10 फरवरी, 2025
प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरूण कुमार सक्सेना ने प्रत्येक
प्रदेशवासियों को पर्यावरणीय सेवाएं व प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध करवाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे ईको पर्यटन विकास कार्यों में विभाग द्वारा किये जा रहे सहयोग व समन्वय हेतु विभागीय अधिकारियों एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए ईको पर्यटन के विकास की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की डा0 सक्सेना ने आज लखनऊ पी0जी0आई0 स्थित लक्ष्मणपुरी ईको टूरिज्म रिजर्व के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ते शहरीकरण व औद्योगिकीकरण के फलस्वरूप सामान्य जन प्रकृति से दूर होता जा रहा है और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति उदासीन होता जा रहा है। यह चिंता का विषय है। प्रदेश में विद्यमान समृद्ध जैवविविधता, आकर्षक वन्य प्राणियों स्थानीय प्रवासी पक्षियों के कलरव तथा राज्य जलीय जीव डाल्फिन की अठखेलियों के प्रत्यक्ष दर्शन के माध्यम से प्रत्येक प्रदेशवासी को प्रकृति की व्यवहारित शिक्षा देकर संरक्षण को जन संवेदना व जनभावना से जोड़ने हेतु ईको पर्यटन गतिविधियों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ईको पर्यटन गतिविधियों से आम जनमानस में पारिस्थिकी, वन्य प्राणियों तथा प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशीलता व संरक्षण करने की भावना उत्पन्न हुई है। प्रदेश वासियों को गाइड, होमस्टे तथा पर्यटन गतिविधियों से जुड़े रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान की स्थापना, अंतरर्राष्ट्रीय महत्व के 09 नए वेटलैड्स को रामसर साइड्स के रूप से अधिसूचित किए जाने, ईको पर्यटन की दृष्टि से लगभग 50 स्थलों को विकास पर्यटन विभाग के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों के योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम के समापन के पहले अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मण्डल श्रीमती रेनू सिंह द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया तथा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पर्यावरणीय विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियागिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक/विभागाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव श्रीमती अनुराध वेमुरी, लखनऊ एवं अन्य उच्चाधिकारियों सहित डी0एफ0ओ0 लखनऊ श्री शितांशु पाण्डेय तथा पर्यावरण विद व विभागीय अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment