कनाडा में नौकरी, करोड़ों का पैकेजफिर सब कुछ छोड़कर क्यों बने संन्यासी IITian बाबा अभय सिंह की कहानी

कनाडा में नौकरी, करोड़ों का पैकेज
फिर सब कुछ छोड़कर क्यों बने संन्यासी
     IITian बाबा अभय सिंह की कहानी

दो साल तक फोटोग्राफी, फिर करोड़ों के पैकेज में दो साल कनाडा नौकरी करने के बाद कोविड के दौर में सभी कुछ छोड़ वापस भारत में लौट आए,
         जिस अकेलेपन से जूझते हुए कनाडा गए थे, वहां पर कोविड के दौर में अकेले एक कमरे में रहते हुए दार्शनिक जे. कृष्णमूर्ति को उन्होंने खूब पढ़ा, यहां से खुद की तलाश में आगे बढ़ते हुए धार्मिक एवं तीर्थ स्थानों पर लंबे समय तक पैदल यात्रा की।।


एजेंसियां ब्यूरो रिपोर्ट 

ए के सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post