खुटार।साइकिल से घर वापस लौट रहे थे एक वृद्ध को सामने से आ रहे किसी बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा होते ही बाइक चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।थाना क्षेत्र के गांव सरेली में रहने वाले श्री राम गुप्ता (60) साइकिल से नगर खुटार के तिकुनिया चौराहे पर किसी कार्यवश आए थे जहां से वह करीब 2 बजे वापस घर जा रहे थे।तभी रास्ते में खुटार मैलानी मार्ग पर बालाजी मंदिर मोड़ के पास सामने से आ रहे किसी बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल श्री राम गुप्ता को खुटार के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उधर हादसे के बाद बाइक चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया लोगों ने उसकी बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जनपद शाहजहापुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment