संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर _ स्थानीय नगर के शाही रोड सब्ज़ी मंडी गली पुरानी बाज़ार मछलीशहर स्थित फ़लक फ़ैशन मार्ट का आज भव्य शुभारंभ था । फलक और उनके पेरेंट्स ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
प्रो0 चांद राईन ने कहा शादी के मौके या किसी पर्व पर पर महिलाएं सुंदर और बेस्ट नजर आना चाहती हैं तो विजिट करें फलक फैशन मार्ट। एक मर्तबा सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें । हमारे यहां पर लेटेस्ट डिजाइन वाले लेडीज सूट की काफी वैरायटी उपलब्ध है जैसे लेडीज सूट ,पार्टी वियर सूट, डेली वियर सूट आदि उचित रेट पर उपलब्ध है सस्ते और उचित मूल्यों पर आप सूट खरीद सकते हैं । उद्घाटन समारोह के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे आए हुए सभी मेहमानों को जलपान कराकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर फारुक राईन, इफ्तेखार राईन, इम्तियाज़ राईन, चांद राईन,शकील राईन,पप्पू राईन ,लल्लू राईन,मोहम्मद उस्मान, शीन ब्यूटी पार्लर की ऑनर सकीना आदि लोग उपस्थित रहे। आए हुए सभी मेहमानों का चांद राईन ने आभार व्यक्त किया।
Post a Comment