हाईटेंशन लाइन से करेंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर खुटार में दो मंजिल मकान पर चल रहा था निर्माण कार्य,मकान से सटी विधुत लाइन से एंगल छू जाने से हुआ हादसा विधुत लाइन से सटा चल रहा था निर्माण कार्य,अगर विद्युत सप्लाई बंद होती तो बच सकती थी जान खुटार क्षेत्र के गांव अटकोना में हुआ हादसा,गांव का ही रहने बाला था मृतक राजू परिजन बोले मृतक के पिता के हरिद्वार से आने तक नहीं कराएंगे पोस्टमार्टम,पुलिस समझाने में जुटी दो जवान भाइयो की पहले ही हो चुकी थी मौत घर मे अकेला कमाने वाला था मृतक राजू

Post a Comment

Previous Post Next Post