समाजसेवी डॉक्टर अमर बहादुर यादव ने वनवासी बस्ती में बांटी खिचड़ी वनवासी लोगों को खिचड़ी खिलाकर व खाकर मिसाल पेश किया

हाफ़िज़ नियामत ब्यूरो 

जौनपुर _ जनपद जौनपुर मछलीशहर तहसील क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर बहादुर यादव हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डॉक्टर अमर बहादुर यादव अपने टीम के साथ वनवासी बस्तियों में जाकर खिचड़ी बांट कर उनके साथ जमीन पर बैठकर खुद खा रहे है।जिसका वीडियो वायरल है। लोगों ने वीडियो को खूब शेयर किया और मुबारकबाद दी।
बताते चले डॉक्टर अमर बहादुर यादव जिला पंचायत सदस्य है और हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकर हिस्सा लेते रहते हैं और खुद सामाजिक कार्य करते रहते हैं। जैसे दीपावली के पर्व पर बच्चों को मीठा और पटाखा बांटकर दीपावली मनाना,होली में दलित व वनवासी बस्ती में जाकर खाने पीने का सामान और रंग गुलाल देकर उनके साथ होली मनाना ,अभी गुज़रे दिसंबर की शुरुआत से लगातार कई दिनों तक जरूरतमंदों असहाय लोगों में अंग वस्त्र,कंबल ,गर्म कपड़े जैकेट वगैरह वितरित किया। इसी क्रम में मकर संक्रांति के दिन डॉक्टर अमर बहादुर अपनी टीम के साथ वनवासी बस्ती में जाकर वनवासी परिवार को खिचड़ी खिलाया और साथ में बैठकर खुद खिचड़ी खाया । बात करते हुए डॉक्टर अमर बहादुर यादव ने कहा मैं सभी की मदद तो नहीं कर सकता लेकिन मेरी हर संभव कोशिश रहती है की हर त्यौहार अपने साथियों संग जरूरतमंदों के साथ मनाया जाए। क्योंकि त्योहार के दिन कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे परेशान न रहे उनकी मदद करके साथ में त्योहार मनाके उसी में मुझे खुशी मिलती है। इस मौके पर उमाशंकर पाल जिला सचिव, अनिल यादव ,अमितेश सहाय, सागर यादव, दीपक गौतम ,अमित, चंदन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post