अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से आज नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी

 अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से आज नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने एक सेट में अपना नामांकन फिर दाखिल किया, नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता उन्हें लाखों वोटो से जिताएगी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के आरोप कि लड़ाई बाहर और घरवाले की है, चंद्रभानु पासवान ने कहा कि पिछले 10-12 साल से मै और मेरा परिवार मिल्कीपुर की जनता का सेवा कर रहा है उनके सुख-दुख में हम शामिल होते आए हैं, यह उन्हें तय करना है कि कौन घर का है कौन बाहर का है, आज नामांकन करने का आखिरी दिन था जिसको लेकर नामांकन स्थल पर गहमा गहमी रही, सुरक्षा को लेकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह से किसी भी मतदाता को प्रभावित करने की पोस्ट की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं मतदान को लेकर कहा कि 20 जनवरी के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बड़े स्केल पर एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज मिल्कीपुर क्षेत्र में की जाएगी।


Byte -1- चंद्रभानु पासवान, भाजपा प्रत्याशी
Byte -2- राजकरण नैय्यर, एसएसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post