मुंबई - हर्षोल्हास के साथ मनाया गया लोकप्रिय काँग्रेसी नेता निजामुद्दीन राईन का जन्मदिन मुंबई के कई राजनेता लोकनेता कई पदाधिकारी, कई समाजसेवक और विवध पक्ष विविध संघटन के पदाधिकारीयों ने कि मरिन लाईन इस्लाम जिमखाना मे निजामुद्दीन रॉईन के जन्मदिन के कार्यक्रम में शिर्कत कि. जिसमे समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय विधायक अबु आसिम आजमि साहब, काँग्रेस पार्टी के पुर्व विधायक एंव इस्लाम जिमखाना के अध्यक्ष युसुफ अब्राहमी साहब, पोलीस आई पी एस अधिकारी कैसर खालीद साहब, नसीम सिद्दीकी, वरिष्ट काँग्रेसी नेता कय्युम तांबोली , उर्दु दैनिक हिंदुस्थान टाईम्स के एडिटर सर फाराज आरजु साहब, कई शायर जिसमे मंजर भोपाली जेसी हस्तीया मौजुद थी.
निजामुद्दीन राईन 60 वे साल मे पदार्पण किया. निजामुद्दीन राईन का नाम लेते ही एक साफ दिल का, मन खोलकर बात करनेवाला हसमुख व्यक्तीमत्व हमारी नजरो के सामने आता है. वे हमेशा स्पष्ट बोलते है. उनके व्यवहार में और बातचित मे एक खास अंदाज है. जो उनके व्यक्तीमत्व और स्वभाव में सहज रुप से दिखाई पडता है. एकदम पारदर्शक स्वभाव और दिलदार व्यक्तीमत्व का दुसरा नाम है निजामुद्दीन राईन.
लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन का जन्मदिन बुधवार 15 जनवरी को मरीन लाईन के इस्लाम जिमखाना मे समाज के गणमान्य लोगो के मौजुदगी मे बडे हर्षोल्हास के साथ बडे धुमधाम से मनाया . * जन्मदिवस के अवसर पर मुंबई के लोगों ने लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी शुभ कामनाएं दी गई. शुभकामनाए देने वालों की भीड़ में लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने सभी का पधारना एवं बधाई स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया.
लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन वह शख्सियत है जो लोगो के सुख दु:ख में हमेशा आगे आकर सहयोग साथ देते है. बुधवार 15 जनवरी को उनके मुंबई के नागपाडा के निवास स्थान पर सुबह से ही जन्मदिन पर बधाई देने के लिए शेकडो दोस्त मित्र लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । जन्मदिन के शुभअवसर पर इस्लाम जिमखाना में एकता फोरम व्दारा 25 वा मुशायरा का आयोजन रखा गया था. जिसमे कई शायरो ने अपने एक से एक शायरी कहेकर इस्लाम जिमखाना मे जन्मदिन पर बधाई देने आए हुए लोगो का दिल जित लिया. इस मौके पर लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने सभी से मुलाकात की, शुभकामनाएं स्वीकार की और सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.
इस्लाम जिमखाना में हजारो लोगो के मौजुदगी में और कई नेताओ कि और समाज के गणमान्य लोगो की मौजुदगी में लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन के जन्मदिन का केक काटा गया. इस वक्त सभी ने ल निजामुद्दीन राईन साहब को लंबी उम्र के साथ दुवाओ के साथ जन्मदिन की बधाई दी. तो कई गणमान्य लोगो ने लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन को शाल और बुके देकर सत्कार करके सम्मानित किया.
इस शुभअवसर पर मुंबई काँग्रेस कमिटी के सिनियर उपाध्यक्ष वरिष्ट काँग्रेसी नेता कय्युम तांबोली ने लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन साहब को शाल और बुके देकर हजारो गणमान्य लोगो की मौजुदगी मे सत्कार किया. ऐसे ही महाराष्ट प्रदेश काँग्रेस मॉयनॉरीटी विभाग के सचिव एंव मुंबई मॉयनॉरीटी काँग्रेस के महासचिव पत्रकार जफरसिद्दीकी ने भी निजामुद्दीन राईन साहब का शाल और बुके देकर सम्मानित किया और जन्मदिन कि ढेर सारी बधाईया दी.
इस वक्त मुशायरा की आयोजन किया गया था. शायरो ने भी लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन के जन्मदिन पर खुब बेहतरीन शायरी कि और मौजुद प्रेक्षको का दिल जित लिया.
इस वक्त जन्मदिन के कार्यक्रम मे मुंबई के गणमान्य नेताओ का और पदाधिकारीयो का लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने शाल और बुके देकर आए हुए मेहमानो का भी सत्कार किया. जिसमे मुंबई के लोकप्रिय विधायक अबु आसिम आजमि साहब का पोलिस आय पी एस अधीकारी कैसर खालीद का भी बेहतरीन रुप से सत्कार किया गया. और कई गणमान्य लोग
लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने शाल और बुके देकर सत्कार किया.
लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने कई गणमान्य लोगो को सोशल वर्कर एंव विविध संघटनाओ के पदाधिकारी कार्यकर्ता लिडर जैसे लोगो को निमत्रण दिया था. जिसमे काफी बहोत सारे लोगो ने समाजसेवक लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन के जन्मदिन के कार्यक्रम में शिर्कत कि और निजामुद्दीन को जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाए दि. किसी ने फेसबुक, व्हास्टअप, टिृवटर, इंन्स्टाग्राम के जरिए तो किसी ने फोन करके तो किसी ने मुलाखात लेकर दि जन्मदिन की बधाई. सोशल मीडिया की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही, शहर के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल, उद्योग, पत्रकारिता, सहकारिता, महिला स्वयं सहायता समूहों आदि क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ के मुंबई के हर इलाके से लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन को जन्मदिन की बधाई दी।
मुंबई के हर इलाके किसी ने सोशल मीडिया पर किसी ने फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर से तो किसी ने मोबाइल फोन पर जन्मदिन की बधाई दी, निजामुद्दीन राईन ने सभी से बातचीत कर बधाई स्वीकार की. उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने आए सभी नेताओ का विविध विभाग के पदाधिकारीयो का गणमान्य समाजेवको और शुभचिंतकों और मित्रों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.
इस वक्त मौजुदगी में फारुख सैय्यद साहब, नदीम भाई,गुलबुल शर्मा, जहा देवबंदी,गुलफाम खान, शहेबाज भाई, इश्तीयाक अन्सारी, सरफराज साहब, मुस्तफा साहब, मंजर भोपाली साहब, नदीम फारुख साहब, एकता फोरम का 25 वा मुशायरा निजामुद्दीन राईन साहब के दुवॉओ का गुलदस्ता बना. संवाददाता जावेद शेख।
Post a Comment