-डीएम ने समस्त विभागों को कार्याे/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली, राजस्व वाद, खनन कार्य, खाद्य औषधि विभाग एवं राज्यकर वसूली तथा स्टाफ बैठक की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्याे में प्रगति लाना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने भूमि आवंटन पट्टा, मत्स्य पट्टा, कुम्हारी पट्टा आवंटन, भूलेख, ई-परवाना आदि पर बल दिया। उन्होंने एसडीएम को संबंधित विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध शराब पकड़ने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि अधिकारी राजस्व वसूली में हिला-हवाली करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के आरके वसूली के साथ-साथ, विद्युत व राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकरियों को निर्देश दिया कि तहसीलों में लंबित भूमि विवाद वादों को निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी ने बेदखली वाद का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाए। जिन तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होने खतौनी अशं निर्धारण की कार्यवाही, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए, निर्धारित स्थलों पर अलाव जलते रहे।
जनपद शाहजहापुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment