लखनऊ -नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अनुराग श्रीवास्तव जी को प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।
अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव को जल जीवन मिशन के अंतर्गत “सोलर-पावर्ड वॉटर स्कीम्स” पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए “इनोवेशन-स्टेट” श्रेणी के तहत वर्ष 2023 के सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए चयनित किया गया है। यह पहल सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति योजनाओं को लागू करने की दिशा में एक अनूठा और सतत प्रयास है, जिससे न केवल ऊर्जा की बचत हो रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित हो रही है।
अनुराग यूपी कैडर के काबिल मेहनती और ईमानदार अधिकारियों में शुमार हैं।
मिडिया रिपोर्ट न्यूज़ एजेंसी से साभार
ए के सिंह
निहाल सिंह
Post a Comment