संवाददाता; सगीर अंसारी
मुंबई:विधान सभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की विफलता के बाद अब महाविकास अघाड़ी में समस्याओं की तस्वीर देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से गठबंधन में शामिल तीनों दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. संभावना है कि अगले कुछ महीनों में स्थानीय स्वशासन चुनावों की घोषणा की जाएगी। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव के लिए अभी से जुट गई हैं. कुछ दिन पहले मुंबई नगर निगम चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे ने शिवसेना ठाकरे समूह की एक अहम बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने कर्मचारियों को काम शुरू करने के निर्देश दिए थे.
संजय राउत ने भी कुछ दिन पहले संकेत दिया था कि वह अपने दम पर नगर निगम चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद आज (11 जनवरी) सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान किया है. संजय राउत ने घोषणा की, "मुंबई से नागपुर तक हम सभी नगर निगम चुनाव अपने दम पर लड़ने जा रहे हैं।" उनके इस ऐलान पर अब महाविकास अघाड़ी के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही क्या ठाकरे गुट के इस ऐलान से महाविकास अघाड़ी में भी फूट पड़ गई है? इसको लेकर अब चर्चाएं हो रही हैं.
Post a Comment