जमीन अधिग्रहण के नाम पर चल रही आवास विकास परिषद की संगठित लूट

अयोध्या रामनगरी में जमीन अधिग्रहण के नाम पर चल रही आवास विकास परिषद की संगठित लूट और तानाशाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पीड़ित आमजनों के पक्ष को लेकर मीडिया से बातचीत की, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा अयोध्या में ग्राम शाहनवाजपुर मांझा,शाहनवाजपुर उपरहार, कुढ़ाकेशवपुर मांझा,कुढ़ाकेशवपुर उपरहार में आवासीय समस्याओं का बहाना बनाकर आम जनता किसने की बहुमूल्य जमीन अधिग्रहण के नाम पर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, आवास विकास परिषद कौड़ियों के दाम में जमीन लेकर महंगी दामों में जमीन बेच रही है, इस योजना से प्रभावित किसान और भूस्वामी इस योजना का पूर्ण विरोध कर रहे हैं लेकिन आवास विकास में किसी भू माफिया की आम जनता की जमीन जबरदस्ती छीनने का कुचक्र रचकर यहां के स्थानीय निवासियों को पूरी तरह मिटाने पर उतारू है यह पूरी योजना अवैधानिक अनैतिक आलोक तांत्रिक और असंवैधानिक है,उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित भूमि अर्जन,पुनर्वासन,और पुर्नव्यवथापन में उचित प्रतकिर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के नियमो का पालन किसी भी अधिग्रहण के लिए जरूरी है जबकि आवास विकास सभी स्थापित कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी ढंग से अधिग्रहण करने पर आमादा है, अयोध्या धाम के सप्तसागर में मनीषा गुप्ता का घर गिराए जाने पर भी विकास प्राधिकरण को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कटघरे में रखा।


Byte - आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस

Post a Comment

Previous Post Next Post