सूरत भरूच मेंमिर्जापुर नगर विधायक पं रत्नाकरी का प्रवास हुआ भव्य स्वागत



संवाददाता ए के सिंह 

गुजरात प्रवास के दौरान आज सूरत,भरूच में अपने लोगों से मुलाकात किया।पं० रत्नाकर मिश्र नगर विधायक विंध्यधाम मीरजापुर जी ने बताया कि मेरे लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव था। माँ विंध्यवासिनी ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बंधुओं तथा अपने लोगों के  द्वारा किया गया स्वागत,सम्मान  मेरे दिल को छू गया। उनका आत्मीयता से भरा स्वागत और स्नेह मुझे प्रेरित और अभिभूत कर गया। उनके आतिथ्य और गर्मजोशी ने मुझे यह एहसास दिलाया कि रिश्तों की कोई सीमा नहीं होता इस अवसर पर साथ में  उत्तम पांडेय जी ,  विनय शुक्ल जी,  सुरेंद्र मणि त्रिपाठी जी,  नागेश मिश्र जी, छोटू पांडेय जी,  दिनेश पांडेय जी, जेजे शुक्ल जी, एस0के0 मिश्र जी, अनिल शुक्ल जी,  विकास दुबे जी आदि लोग रहे!



Post a Comment

Previous Post Next Post